पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।










होम / करेंट अफेयर्स

आपराधिक कानून

अम्ल की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं

    «    »
 28-Jul-2023

चर्चा में क्यों है?

दिल्ली उच्च न्यायालय ने शाहीन मलिक बनाम जीएनसीटीडी, राज्य के प्रमुख सचिव और अन्य के मामले में राष्ट्रीय राजधानी में खुदरा दुकानों में अम्ल की ओवर-द-काउंटर बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है।

पृष्ठभूमि

  • बेंच शाहीन मलिक नाम की अम्ल हमले की पीड़िता द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें अम्ल की ओवर-द-काउंटर बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी।
  • शाहीन मलिक ने दिल्ली में विष रखने और बिक्री करने संबंधी नियमावली, 2015 में संशोधन को रद्द करने का भी अनुरोध किया था, जिसमें लाइसेंस प्राप्त दुकानों में अम्ल की बिक्री की अनुमति दी गई है।

न्यायालय की टिप्पणियाँ

  • मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की खंडपीठ ने यह कहते हुए अम्ल की बिक्री की अनुमति दी है कि लोगों की सुरक्षा और औद्योगिक एवं अन्य विनियमित उद्देश्यों के लिये अम्ल के वैध उपयोग के बीच संतुलन रखना बहुत आवश्यक है।
  • बेंच ने आगे यह टिप्पणी की कि अम्ल का विभिन्न उद्योगों में विविध प्रकार का वैध उपयोग और अनुप्रयोग होता है, इस पर पूर्ण प्रतिबंध अनजाने में उन व्यवसायों और व्यक्तियों को प्रभावित कर सकता है जिन्हें वैध उद्देश्यों के लिये इसकी आवश्यकता होती है।
  • न्यायालय ने अपने आदेश में दिल्ली सरकार को अम्ल की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का विभिन्न क्षेत्रों, व्यक्तियों और व्यवसायों पर पड़ने वाले संभावित परिणामों का आकलन करने के लिये व्यापक अनुभवजन्य अध्ययन करने का भी निर्देश दिया।

अम्ल से हमला करना

  • राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (गृह मंत्रालय) के आँकड़ों के अनुसार पिछले वर्षों में दर्ज किये गए अम्ल फेंकने संबंधी मामले इस प्रकार हैं:
    • अम्ल से हमले संबंधी मामले - 2019 में 249 मामले, 2020 में 182 मामले, 2021 में 176 मामले।
    • अम्ल से हमले के प्रयास - 2019 में 67 मामले, 2020 में 60 मामले, 2021 में 73 मामले।
  • गृह मंत्रालय ने अम्ल से हमले के मामलों में अभियोजन में तेजी लाकर शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने के लिये सभी राज्यों को 2015 में एक परामर्श जारी किया था।

कानूनी प्रावधान

  • अम्ल से हमले से संबंधित प्रावधानों को भारतीय दंड संहिता, 1860 में वर्ष 2013 में इस अधिनियम में संशोधन के माध्यम से धारा 326A, 326B के तहत जोड़ा गया था।
    • धारा 326A- अम्ल आदि का उपयोग कर स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुँचाना – जो कोई किसी व्यक्ति के शरीर के किसी भाग या किन्हीं भागों को उस व्यक्ति पर अम्ल फेंककर या उसे अम्ल देकर या किन्हीं अन्य साधनों का प्रयोग करके, ऐसा कारित करने के आशय या ज्ञान से कि संभाव्य है उनसे ऐसी क्षति या उपहति कारित हो, स्थायी या आंशिक नुकसान कारित करेगा या अंगविकार करेगा या जलाएगा या विकलांग बनाएगा या विद्रूपित करेगा या निःशक्त बनाएगा या घोर उपहति कारित करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि दस वर्ष से कम की नहीं होगी किन्तु जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
      • परंतु ऐसे जुर्माना पीड़ित के उपचार के चिकित्सीय खर्चों को पूरा करने के लिये न्यायोचित और युक्तियुक्त होगा।
      • परंतु इस धारा के तहत अधिरोपित कोई जुर्माना पीड़ित को संदत्त किया जाएगा।
    • धारा 326 B- स्वेच्छा से अम्ल फेंकना या फेंकने का प्रयास करना – जो कोई, किसी व्यक्ति को स्थायी या आंशिक नुकसान कारित करने या उसका अंगविकार करने या जलाने या विकलांग बनाने या विद्रूपित करने या निःशक्त बनाने या घोर उपहति कारित करने के आशय से उस व्यक्ति पर अम्ल फेंकेगा या फेंकने का प्रयत्न करेगा या किसी व्यक्ति को अम्ल देगा या अम्ल देने का प्रयत्न करेगा, वह दोनों में से किसी भांति के कारावास से, जिसकी अवधि पाँच वर्ष से कम की नहीं होगी किन्तु जो सात वर्ष तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
    • स्पष्टीकरण 1 - धारा 326A और इस धारा के प्रयोजनों के लिये, "अम्ल" में कोई ऐसा पदार्थ सम्मिलित है जो ऐसे अम्लीय या संक्षारक स्वरूप या ज्वलन प्रकृति का है, जो ऐसी शारीरिक क्षति करने योग्य है जिससे क्षतचिह्न बन जाते हैं या विद्रूपता या अस्थायी या स्थायी निःशक्तता हो जाती है।
    • स्पष्टीकरण 2 - धारा 326B और इस धारा के प्रयोजनों के लिये, स्थायी या आंशिक नुकसान या अंगविकार का अपरिवर्तनीय होना आवश्यक नहीं होगा।
    • पीड़ितों को मुआवज़े देने का प्रावधान आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 (सीआरपीसी) की धारा 357A में किया गया है, जहाँ ज़िला कानूनी सेवा प्राधिकरण या राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण, जैसा भी मामला हो, योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले मुआवज़े की मात्रा तय करेगा।
    • जबकि सीआरपीसी की धारा 357B में यह प्रावधान है कि मुआवज़ा भारतीय दंड संहिता की धारा 326 A या धारा 376 D के तहत जुर्माने के अतिरिक्त होगा अर्थात धारा 357 A के तहत राज्य सरकार द्वारा देय मुआवज़ा भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 326 A, धारा 376 AB, धारा 376 D, धारा 376 DA और धारा 376 DB के तहत पीड़ित को दिये गए जुर्माने के भुगतान के अतिरिक्त होगा।
    • दिल्ली में विष रखने और बिक्री करने संबंधी नियमावली, 2015 में प्रावधान है जो लाइसेंसिंग प्राधिकारी के विवेक पर लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं को अम्ल की बिक्री की अनुमति देता है। लाइसेंस केवल उन्हीं आवेदकों को जारी किया जाता है जो निर्धारित प्रावधानों का अनुपालन करते हैं।

वाद

लक्ष्मी बनाम भारत संघ (2013) में, उच्चतम न्यायालय ने रेखांकित किया कि अम्ल बेचने वाले प्रतिष्ठानों को ऐसा करने के लिये लाइसेंस की आवश्यकता होगी और उन्हें विष अधिनियम, 1919 के तहत पंजीकृत होना होगा। इस मामले के फैसले में निम्नलिखित बिंदुओं पर जोर दिया गया है:

  • धारा 326A और 326B, जो विशेष रूप से अम्ल से हमले के अपराध से संबंधित थी, को भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 326 में जोड़ा गया था।
  • आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 में धारा 357B को शामिल करने के लिये संशोधन किया गया था, जो यह सुनिश्चित करता है कि पीड़ित को आईपीसी की धारा 326A और 376D के तहत आवश्यक दंड के अतिरिक्त प्रतिपूर्ति मिले। जबकि पीड़ित मुआवज़ा प्रोग्रामर को समझाने के लिये धारा 357A जोड़ी गई।
  • मुआवज़ा - सरकार की पीड़ित मुआवज़ा योजना के अनुसार, अम्ल हमले के पीड़ित कम से कम तीन लाख रुपये के मुआवज़े के हकदार हैं। इस योजना में मुआवज़े के भुगतान के लिये सुसंगत विधि भी दी गई है।
  • इस बात पर जोर दिया गया है कि कोई भी सुविधा प्रदाता, यहाँ तक कि निजी अस्पताल भी, पीड़ित को चिकित्सा देखभाल से इनकार नहीं कर सकता है।
  • जब अस्पतालों में उपस्करों का अभाव हो, तो पीड़ित को उचित अस्पताल में स्थानांतरित करने से पहले प्राथमिक देखभाल मिलनी चाहिये।
  • अम्ल की बिक्री और खरीद पर प्रतिबंध लगाया गया।

अम्ल की बिक्री के लिये उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देश:

  • उच्चतम न्यायालय ने अम्ल की बिक्री के संबंध में दिशानिर्देश दिये, जिनका पालन उन राज्यों में किया जाना था जहाँ अम्ल की बिक्री के संबंध में राज्य नियम नहीं थे।
  • इन दिशानिर्देशों के तहत, दुकानदारों को निम्नलिखित नियमों का पालन करना होगा:
    • वे अम्ल की ओवर-द-काउंटर बिक्री तभी कर सकते हैं, जब वे खरीदार के विवरण, उनके पते और बेची गई मात्रा का उल्लेख करते हुए पंजीयन रखें।
    • वे खरीददार को अम्ल तभी बेचे जब खरीदार व्यक्ति अपने पते के साथ सरकार द्वारा जारी फोटो आईडी दिखाए और अम्ल खरीदने का कारण बताए।
    • उन्हें हर 15 दिनों में जिले के सब डिविजन मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के समक्ष अपने अम्ल के स्टॉक के संबंध में घोषणा प्रस्तुत करनी होगी।
    • वे नाबालिगों को अम्ल नहीं बेचें ।