होम / करेंट अफेयर्स
सिविल कानून
प्राथमिक अनुतोष समय द्वारा वर्जित
« »17-Apr-2025
निखिला दिव्यांग मेहता और अन्य बनाम हितेश पी संघवी और अन्य। "एक बार जब मुख्य अनुतोष के संबंध में वाद-पत्र या वाद समय द्वारा वर्जित हो जाता है तो दावा किया गया अन्य अनुषंगी अनुतोष भी समाप्त हो जाता है । " न्यायमूर्ति पंकज मिथल और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी |
स्रोत: उच्चतम न्यायालय
चर्चा में क्यों?
न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति एस.वी.एन. भट्टी की पीठ ने निर्णय दिया कि यदि किसी वाद में प्राथमिक अनुतोष समय द्वारा वर्जित हो चुका है तो अनुषंगी अनुतोष भी समय द्वारा वर्जित हो जाता है।
- उच्चतम न्यायालय ने निखिला दिव्यांग मेहता और अन्य बनाम हितेश पी संघवी और अन्य (2025) के मामले में यह निर्णय दिया।
निखिला दिव्यांग मेहता और अन्य बनाम हितेश पी संघवी और अन्य (2025) मामले की पृष्ठभूमि क्या थी?
- हितेश पी. संघवी (वादी) ने अहमदाबाद की सिटी सिविल न्यायालय में दीवानी वाद संख्या 1758/2017 दायर किया, जिसमें चार प्रतिवादियों को पक्षकार बनाया गया, जिनमें उसके स्वर्गीय पिता की तीन बेटियाँ और एक पोता सम्मिलित हैं।
- वादी ने दिनांक 4 फरवरी 2014 की वसीयत तथा 20 सितंबर 2014 के कोडिसिल (Codicil), जो उसके स्वर्गीय पिता प्रमोद केसुरदास संघवी द्वारा निष्पादित किये गए थे, को शून्य और अमान्य घोषित करने की मांग की।
- प्रमोद केसुरदास संघवी की मृत्यु 21 अक्टूबर 2014 को हो गई और नवंबर 2014 के पहले सप्ताह में प्रतिवादियों ने वादी को वसीयत और कोडिसिल के अस्तित्व का खुलासा किया।
- वादी ने 21 नवंबर 2017 को वाद दायर किया, जिसमें दावा किया गया कि वाद-हेतुक तीन तारीखों पर उत्पन्न हुआ: 4 फरवरी 2014 (वसीयत पंजीकरण), 20 सितंबर 2014 (कोडिसिल पंजीकरण), और 21 अक्टूबर 2014 (उनके पिता की मृत्यु)।
- प्रतिवादियों ने सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (CPC) के आदेश 7 नियम 11 के अधीन आवेदन दायर कर वादपत्र को नामंजूर करने की मांग की, और तर्क दिया कि वाद परिसीमा द्वारा वर्जित है, क्योंकि यह वादी द्वारा वसीयत और कोडिसिल के बारे में जानकारी प्राप्त करने के तीन वर्ष से अधिक समय पश्चात् दायर किया गया था।
- अहमदाबाद के सिटी सिविल न्यायालय ने आवेदन स्वीकार कर लिया और वाद्पत्र को नामंजूर कर दिया, तथा कहा कि परिसीमा अधिनियम, 1963 के अनुच्छेद 58 के अनुसार, वाद नवंबर 2014 के पहले सप्ताह से तीन वर्ष के भीतर दायर किया जाना चाहिये था।
- उच्च न्यायालय ने 8 फरवरी 2024 के निर्णय द्वारा उक्त आदेश को पलटते हुए वाद को गुण-दोष के आधार पर निर्णय हेतु पुनः बहाल कर दिया, यह कहते हुए कि पक्षकारों को परिसीमा अवधि के प्रश्न पर साक्ष्य प्रस्तुत करने की अनुमति दी जानी चाहिये तथा वाद पत्र में वसीयत और कोडिसिल को शून्य और अमान्य घोषित करने के अतिरिक्त अन्य अनुतोष की भी मांग की गई है।
- अपीलकर्त्ताओं ने वर्तमान अपील में उच्च न्यायालय के इस निर्णय को चुनौती दी है।
न्यायालय की टिप्पणियाँ क्या थीं?
- न्यायालय ने यह अवलोकन किया कि वाद पत्र से यह स्पष्ट रूप से परिलक्षित होता है कि प्राथमिक अनुतोष वसीयत और कोडिसिल को शून्य घोषित करने के लिये है तथा स्थायी व्यादेश का अनुतोष परिणामी है तथा प्राथमिक अनुतोष पर निर्भर है।
- वादपत्र में दिये गए कथनों के अनुसार वादी ने स्वयं दावा किया है कि उसे वसीयत और कोडिसिल के बारे में जानकारी नवंबर 2014 के प्रथम सप्ताह में ही प्राप्त हुई थी।
- न्यायालय ने यह भी कहा कि वर्तमान मामले के तथ्यों में परिसीमा अधिनियम, 1963 (Limitation Act) की धारा 58 लागू होगी, क्योंकि वर्तमान तथ्यों में घोषणा का अनुतोष परिसीमा अधिनियम की धारा 56 और 57 के अंतर्गत नहीं आता है।
- परिसीमा अधिनियम के अनुच्छेद 58 में उपबंध है कि वाद दायर करने का अधिकार जब पहली बार उत्पन्न होता है, उस तिथि से तीन वर्ष की परिसीमा काल निर्धारित होती है।
- वर्तमान तथ्यों के अनुसार, यदि परिसीमा काल की संगणना वसीयत या कोडिसिल के ज्ञान की तिथि से की जाए तो भी यह नवंबर 2014 के प्रथम सप्ताह से चलेगी तथा नवंबर 2017 के प्रथम सप्ताह में समाप्त होगी।
- न्यायालय ने कहा कि वर्तमान मामले के तथ्यों को देखते हुए वाद स्पष्टतः परिसीमा द्वारा वर्जित है, जिसके लिये पक्षकारों द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
- वर्तमान मामले के तथ्यों में वादपत्र को पढ़ने से न्यायालय ने माना कि तथ्यों में दावा किये गए अन्य अनुतोष प्राथमिक अनुतोष अर्थात् घोषणा पर निर्भर हैं।
- इस प्रकार, न्यायालय ने अंततः यह माना कि एक बार जब प्राथमिक अनुतोष के संबंध में वाद वर्जित हो जाता है तो अन्य अनुषंगी अनुतोषों के संबंध में समाप्त हो जाता है।
- इस तर्क के संबंध में कि परिसीमा काल विधि और तथ्य का मिश्रित प्रश्न है तथा पक्षकारों को साक्ष्य प्रस्तुत करने की अनुमति दिये बिना इसका निर्णय नहीं किया जा सकता, न्यायालय ने कहा कि यह तर्क निराधार है।
- न्यायालय ने कहा कि वर्तमान तथ्यों में परिसीमा का विवाद्यक विशुद्ध रूप से तथ्य का प्रश्न है तथा स्वीकार किये गए तथ्यों के मद्देनजर आरोप समाप्त हो गए हैं, तथा इस प्रकार के किसी साक्ष्य की आवश्यकता नहीं है।
- इस प्रकार, न्यायालय ने उच्च न्यायालय के आदेश को अपास्त कर दिया तथा विचारण न्यायालय द्वारा पारित आदेश को बहाल कर दिया।
वादपात्र का नामंजूर किया जाना क्या है?
- सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (CPC) के आदेश 7 नियम 11 में वादपत्र को नामंजूर करने के आधार दिये गए हैं।
- उपबंध के घटक इस प्रकार हैं:
- यदि किसी वादपत्र में वाद-हेतुक का कोई वैध कारण नहीं दर्शाया गया है तो न्यायालय को उसे नामंजूर कर देना चाहिये ।
- यदि वादी द्वारा दावाकृत अनुतोष का कम मूल्यांकन किया जाता है तथा वह न्यायालय द्वारा दिये गए समय के भीतर उसे सही करने में असफल रहता है तो वाद-पत्र नामंजूर कर दिया जाएगा।
- न्यायालय उस वाद को नामंजूर कर देगा यदि उसका मूल्यांकन उचित रूप से किया गया हो, किंतु वह अपर्याप्त स्टाम्प- पत्र पर दायर किया गया हो , तथा वादी दिये गए समय के भीतर उचित स्टाम्प पत्र उपलब्ध कराने में असफल रहता हो।
- यदि किसी वादपत्र से यह स्पष्ट हो कि वह वाद विधि द्वारा वर्जित है तो उसे नामंजूर कर दिया जाना चाहिये ।
- यदि वादपत्र को आवश्यकतानुसार दो प्रतियों में दायर नहीं किया गया तो न्यायालय उसे नामंजूर कर देगा ।
- यदि वादी नियम 9 के उपबंधों का पालन करने में असफल रहता है तो वादपत्र नामंजूर कर दिया जाएगा ।
- न्यायालय मूल्यांकन को सही करने या उचित स्टाम्प पत्र उपलब्ध कराने के लिये समय को तब तक नहीं बढ़ा सकता जब तक कि वह यह दर्शाने वाले कारण अभिलिखित न कर दे कि वादी को असाधारण परिस्थितियों के कारण रोका गया था।
- समय बढ़ाने से पूर्व, न्यायालय को इस बात से संतुष्ट होना चाहिये कि समय बढ़ाने से इंकार करने से वादी के साथ घोर अन्याय होगा।