होम / करेंट अफेयर्स

बौद्धिक संपदा अधिकार

व्यापार चिन्ह अधिनियम के अधीन ‘सुविख्यात व्यापार चिन्ह’

    «    »
 10-Feb-2025

आदित्य बिड़ला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड बनाम फ्रेंड्स इंक एवं अन्य 

इस न्यायालय का दृष्टिकोण ​​है कि वादी का चिह्न, ‘पीटर इंग्लैंड एक सुविख्यात चिह्न के रूप में घोषित किये जाने का हकदार है । तदनुसार, इसे ऐसा घोषित किया जाता है” । 

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा  

स्रोत:दिल्ली उच्च न्यायालय 

चर्चा में क्यों?  

न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने अभिनिर्धारित किया कि पीटर इंग्लैंडव्यापार चिन्ह अधिनियम, 1999की धारा 2(1)(य छ) के अधीन सभी मानदण्डों को पूरा करता है, जिससे इसे एक सुविख्यात व्यापार चिन्ह के रूप में घोषित किया जा सकता है 

  • दिल्लीउच्च न्यायालय नेआदित्य बिड़ला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड बनाम फ्रेंड्स इंक एवं अन्य (2025)के मामले में यह निर्णय सुनाया । 

आदित्य बिड़ला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड बनाम फ्रेंड्स इंक एवं अन्य मामले की पृष्ठभूमि क्या थी?    

  • आदित्य बिड़ला फैशन एण्ड रिटेल लिमिटेड नेव्यापार चिन्ह पीटर इंग्लैंड के संबंध में फ्रेंड्स इंक और एक अन्य प्रतिवादी के विरुद्ध वाद संस्थित किया । 
  • पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड का इतिहास काफी पुराना है, जिसे मूलतः वर्ष1889 में इंग्लैंड में कैरिंगटन वियेला गारमेंट्स लिमिटेड द्वारा बनाया गया था   
  • यह ब्राण्ड वर्ष 1997 में भारतीय बाजार में आया और वर्ष 2000 में औपचारिक असाइनमेंट डीड के माध्यम से आदित्य बिड़ला समूह द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया 
  • वादी, आदित्य बिड़ला फैशन, नेभारत में 180 से अधिक कस्बों और शहरों में 382 स्टोरों के साथ महत्त्वपूर्ण उपस्थिति बना ली है   
  • उनके पास विभिन्न श्रेणियों में पीटर इंग्लैंड के लिये विभिन्न व्यापार चिन्ह पंजीकरण हैं और उन्होंने अपने ब्राण्ड नाम की कलात्मक प्रस्तुति के लिये कॉपीराइट पंजीकरण भी प्राप्त कर लिया है 
  • इस ब्राण्ड ने व्यापक मार्केटिंग के माध्यम सेबाजार में महत्त्वपूर्ण पहचानहासिल की है, जिसमें आयुष्मान खुराना और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट टीम जैसी मशहूर हस्तियों द्वारा किया गया समर्थन भी शामिल है   
  • उनके स्टोर एक विशिष्ट डिजाइन पैटर्न का पालन करते हैं, जिसमेंउनके व्यापार चिन्ह वाले कलात्मक कार्य काप्रमुख प्रदर्शन होता है । 
  • कंपनी ने वर्ष 2023-2024 के लिये लगभग 1,289 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ उल्लेखनीय विक्रय सफलता हासिल की है, जिसे उसी अवधि में लगभग 31 करोड़ रुपए के महत्त्वपूर्ण विज्ञापन व्यय से समर्थन मिला है 
  • प्रतिवादी, फ्रेंड्स इंक और उनके प्रबंधक अमनदीप सिंह, अपने साइनबोर्डऔर व्यावसायिक सामग्रियों पर पीटर इंग्लैंड चिह्न का प्रयोग कर रहे थे   
  • इसके परिणामस्वरूप आदित्य बिड़ला फैशन ने प्रतिवादियों के विरुद्ध स्थायी निषेधाज्ञा की मांग की, ताकि उन्हें पीटर इंग्लैंड से संबंधित व्यापार चिन्ह और कलात्मक कार्य का प्रयोग करने से रोका जा सके 
  • वादी ने विभिन्न चैनलों के माध्यम से व्यापक बाजार उपस्थिति प्रदर्शित की है, जिसमें वर्ष 1997 से पंजीकृत डोमेन नाम (peterengland.com), व्यापक खुदरा परिचालन और महत्त्वपूर्ण ब्राण्ड पहचान शामिल है   
  • कंपनी को पीटर इंग्लैंड ब्राण्ड के लिये विभिन्न पुरस्कार और मान्यता भी मिली है, जिससे यह भारतीय फैशन खुदरा क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित हो गयी है 

न्यायालय की टिप्पणियां क्या थीं?    

  • न्यायालय ने सबसे पहले अनुपालन इतिहास पर गौर किया तथा प्रेक्षित किया कि प्रतिवादियों नेपहले ही अपनी दुकान से पीटर इंग्लैंड का साइनबोर्ड हटा लियाथा तथा अपने चालानों और अन्य व्यावसायिक सामग्रियों पर इस चिह्न का प्रयोग करना बंद कर दिया था   
  • प्रतिवादियों ने इन कार्रवाईयों की पुष्टि करते हुए एक औपचारिक शपथ-पत्र दायर किया तथावादी की अनुमति के बिना भविष्य में व्यापार चिन्ह काप्रयोग न करने का वचन दिया 
  • व्यापार चिन्ह की सुविख्यात प्रस्थिति के संबंध में न्यायालय ने विभिन्न महत्त्वपूर्ण टिप्पणियां कीं: 
    • न्यायालय ने पीटर इंग्लैंड चिह्न के ऐतिहासिक महत्त्व को स्वीकार किया तथा इसकी वर्ष 1889 से सदियों पुरानी उत्पत्ति तथावर्ष 1997 से भारत में इसकी सुस्थापित उपस्थिति को ध्यान में रखा   
    • न्यायालय ने इस बात को मान्यता प्रदान की, कि आदित्य बिड़ला फैशन नेवर्ष 2000 में औपचारिक असाइनमेंट के माध्यम सेअधिकार प्राप्त कर लिये थे । 
    • बाजार में उपस्थिति के संबंध में न्यायालय ने उल्लिखित किया कि ब्राण्ड के 180 शहरों में 380 आउटलेट्स का व्यापक नेटवर्क महत्त्वपूर्ण भौगोलिक पहुँच को प्रदर्शित करता है    
    • न्यायालय ने विशेष रूप से इस बात पर ध्यान दिया कि इस व्यापक उपस्थिति ने इस चिह्न कोसंपूर्ण भारत मेंग्राहकों के लिये पहचानने योग्य बना दिया है 
    • न्यायालय ने ब्राण्ड के वित्तीय प्रदर्शन पर विशेष ध्यान दिया, वर्ष 2010 से करोड़ों में विक्रय के आँकड़ों पर गौर किया और विशेष रूप से 2023-2024 के लिये 1,289 करोड़ रुपए के कारोबार पर प्रकाश डाला   
    • इसी अवधि के दौरान 31 करोड़ रुपए का पर्याप्त विज्ञापन व्यय, महत्त्वपूर्ण ब्राण्ड निवेश के साक्ष्य के रूप में देखा गया   
    • ब्राण्ड संरक्षण के संबंध में, न्यायालय ने प्रेक्षित किया कि वादी ने विभिन्न श्रेणियों में अनेक व्यापार चिन्ह पंजीकरण प्राप्त किये थे तथा इन पंजीकरणों को दो दशकों से अधिक समय तक बनाए रखा था   
    • न्यायालय ने बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा में कंपनी के सक्रिय दृष्टिकोण पर भी ध्यान दिया  
    • न्यायालय ने ब्राण्ड की विशिष्टता के बारे में विशेष टिप्पणियां कीं तथा कहा कि पीटर इंग्लैण्ड ने वादी के व्यवसाय के संबंध में द्वितीयक महत्त्व प्राप्त कर लिया है   
    • न्यायालय ने पाया कि क्रेता जनता, व्यापार और उद्योग ने स्पष्ट रूप से उस चिह्न की पहचान केवल वादी से की है 
    • सुविख्यात प्रस्थिति का निर्धारण करते समय, न्यायालय नेटाटा संस लिमिटेड बनाम मनोज डोडिया मामले (2011)के सिद्धांतों का संदर्भ लिया, जिसमें सार्वजनिक ज्ञान, प्रयोग की अवधि, उत्पादों और सेवाओं की सीमा, विज्ञापन प्रयास, भौगोलिक पहुँच और अधिकारों के सफल प्रवर्तन जैसे कारकों पर विचार किया गया 
  • इन व्यापक टिप्पणियों के आधार पर, न्यायालय ने निष्कर्ष निकाला कि पीटर इंग्लैंड ने व्यापार चिन्ह अधिनियम की धारा 2 (1)(य छ) के अधीन सभी मानदण्डों को पूरा किया है, जो इसे एक सुविख्यात व्यापार चिन्ह के रूप में घोषित करने की वारण्टी है | 
  • यह टिप्पणी विशेष रूप से महत्त्वपूर्ण थी क्योंकि इससे चिह्न को उपलब्ध विधिक सुरक्षा बढ़ गई 

सुविख्यात व्यापार चिन्हक्या है?  

  • व्यापार चिन्ह अधिनियम की धारा 2 (1)(य छ) में ‘सुविख्यात व्यापार चिन्ह की परिभाषा दी गई है 
  • यह अभिकथित करती है कि किसी भी माल या सेवा के संबंध में सुविख्यात व्यापार चिह्न से ऐसा चिह्न अभिप्रेत है जो जनता के ऐसे पर्याप्त भाग में ऐसे माल या सेवा की बाबत सुविख्यात हो गया है, जो ऐसे माल का इस प्रकार प्रयोग करता है या ऐसी सेवा प्राप्त करता है कि अन्य माल या सेवा के संबंध में चिह्न का प्रयोग को उस माल या सेवा और प्रथम उल्लिखित माल या सेवा के संबंध में चिह्न का प्रयोग करने वाले किसी व्यक्ति के बीच व्यापार के या सेवा प्रदान करने के अनुक्रम में संबंध के उपदर्शन के रूप में माना जाना संभाव्य होगा