पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।










होम / भारतीय संविदा अधिनियम

सिविल कानून

पूर्ववर्ती प्रतिफल

    «    »
 23-Nov-2023

परिचय:

  • प्रतिफल की परिभाषा भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 2(d) के तहत प्रदान की गई है।
  • एक संविदा को तब तक वैध और लागू करने योग्य नहीं माना जाएगा जब तक कि इसमें पक्षकारों के बीच प्रतिफल का आदान-प्रदान शामिल न हो जिसे अधिकार, हित या लाभ के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो संविदा में एक पक्ष दूसरे पक्ष को देता है।
  • इसे कभी-कभी क्विड प्रो क्वो (Quid Pro Quo) भी कहा जाता है। क्विड प्रो क्वो (कुछ के लिये कुछ/प्रतिदान) का आदान-प्रदान प्रत्येक पक्ष को संविदा में प्रवेश करने के लिये प्रेरित करता है। प्रतिफल के आदान-प्रदान के बिना, कोई शर्त लागू नहीं की जा सकती है।
  • भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 10, सब करार (एक वचन या प्रतिज्ञा अथवा व्यक्तिकारी वचनों का संवर्ग) संविदाएँ हैं, यदि वे संविदा करने के लिये सक्षम पक्षकारों की स्वतंत्र सम्मति से किसी विधिपूर्ण प्रतिफल के लिये और किसी विधिपूर्ण उद्देश्य से किये गए हैं तथा तद्द्वारा अभिव्यक्तत: शून्य घोषित नहीं किये गए हैं।
  • उदाहरण के लिये X, Y के लिये एक होम-एयर कंडीशनिंग यूनिट स्थापित करने का वादा करता है तथा Y इस काम के लिये X को 1,100 रुपए का भुगतान करने का वादा करता है। यहाँ X को Y से जो कीमत मिली है (यूनिट स्थापित करने के उसके दायित्व के बदले में) काम पूरा होने पर, वह Y से उसे 1,100 रुपए के भुगतान का अधिकार है; इसी तरह, Y को जो कीमत मिली है (उसके 1,100 रुपए का भुगतान करने के वादे के लिये) वह इकाई स्थापित करने का उसका अधिकार है।

पूर्ववर्ती प्रतिफल:

  • परिचय:
    • एक संविदा के संदर्भ में पूर्ववर्ती प्रतिफल का उपयोग एक वादे या एक कार्य के लिये किया जाता है जो संविदा से पूर्व किया या निष्पादित किया गया था।
    • भारतीय संविदा अधिनियम, 1872 की धारा 2(d) स्पष्ट रूप से बताती है कि प्रतिफल भूत, वर्तमान या भविष्य का हो सकता है। इसलिये पूर्ववर्ती प्रतिफल पर आधारित करार भारत में पूर्णयत: मान्य है।
    • पूर्ववर्ती प्रतिफल वह है जो वादा किये जाने से पहले हुआ हो और वह पूरा हो (अर्थात् किसी भी वादे के लिये कंसीडरेशन/प्रतिफल पहले दिया गया था तथा वादा उसके बाद किया गया था)
    • उदाहरण के लिये, कार्यालय जा रहे A की बाइक पेट्रोल की कमी के कारण रुक गई है। A ने B से अनुरोध किया जो पेट्रोल विक्रेता था, तथा B ने उसे पेट्रोल दे दिया। बाद में A ने B को उसके पूर्ववर्ती प्रतिफल के रूप में 500/- रुपए का भुगतान करने का वादा किया।
    • इस स्थिति में:
    • A की बाइक की पेट्रोल की कमी को देखते हुए B ने सहायता की प्रदान की।
    • बाद में A ने अपने पूर्ववर्ती प्रतिफल के रूप में B को 500 रुपए का भुगतान करने का वादा किया।
  • भारतीय विधि में पूर्ववर्ती प्रतिफल:
    • भारत में पूर्ववर्ती प्रतिफल एक सकारात्मक प्रतिफल है और यह किसी वादे का समर्थन करने के लिये पर्याप्त है। संविदा अधिनियम की धारा 2(d) स्पष्ट रूप से बताती है कि प्रतिफल भूत, वर्तमान या भविष्य हो सकता है। इसलिये पूर्ववर्ती प्रतिफल पर आधारित एक करार भारत में पूर्णयत: मान्य है।
  • अंग्रेज़ी विधि में पूर्ववर्ती प्रतिफल:
    • अंग्रेज़ी विधि (इंग्लैण्ड और वेल्स की कानून प्रणाली) पूर्ववर्ती प्रतिफल को मान्यता नहीं देती है। अंग्रेज़ी विधि में प्रतिफल वर्तमान या भविष्य हो सकता है लेकिन भूत नहीं। इसलिये, पूर्ववर्ती प्रतिफल पर आधारित एक करार शून्य है। प्रतिफल निष्पाद्य हो सकता है, लेकिन इसे आगे नही बढ़ाया जाना चाहिये।

इस नियम के अपवाद कि पूर्ववर्ती प्रतिफल कोई प्रतिफल नहीं है:

  • सेवा अनुरोध द्वारा की जाती है:
    • जब प्रतिफल में वचनदाता के अनुसार प्रदान की गई सेवाएँ शामिल होती हैं, तो यह एक सकारात्मक प्रतिफल है। यह अनुरोध अभिव्यक्त या विवक्षित हो सकता है।
  • कालातीत ऋण चुकाने का वादा:
    • जब कोई ऋण परिसीमा के कारण बाधित हो जाता है, तो देनदार उस याचिका का लाभ माफ कर सकता है तथा ऋण चुकाने का वादा कर सकता है। ऐसा वादा प्रवर्तनीय है तथा एक कालातीत ऋण को बाद के वादे के लिये विधिपूर्ण प्रतिफल के रूप में लिया जा सकता है।
    • यह एक विशिष्ट प्रणाली है जिसका उद्देश्य यह है कि व्यक्तियों को ऋण परिसीमा के कारण होने वाली आर्थिक समस्याओं से बचाव करना और उन्हें सहायता प्रदान करना है।
  • परक्राम्य लिखत:
    • जहाँ किसी पिछले कृत्य के प्रतिफल में एक परक्राम्य लिखत दिया जाता है, अंतिम कृत्य परक्राम्य लिखत के मुद्दे के लिये एक अच्छे प्रतिफल के रूप में बनेगा और जिस पक्ष को यह लिखत प्राप्त होता है वह इसे वैध रूप से अधिकृत कर सकता है।