होम / भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय दण्ड संहिता
आपराधिक कानून
संपत्ति चिह्नों से संबंधित अपराध
« »03-Dec-2024
परिचय
संपत्ति के चिह्न स्वामित्व और संपत्ति अधिकारों की सुरक्षा के संदर्भ में महत्त्वपूर्ण होते हैं।
- संपत्ति चिह्न प्रतीक या चिह्न होते हैं जिनका उपयोग वस्तुओं के स्वामित्व को दर्शाने के लिये किया जाता है।
- भारतीय नया संहिता, 2023 (BNS) संपत्ति के स्वामियों के अधिकारों की रक्षा करने और धोखाधड़ी गतिविधियों को रोकने के लिये संपत्ति चिह्नों से संबंधित विभिन्न अपराधों को संबोधित करती है।
- इसमें प्रतीक, अक्षर या कोई अन्य विशिष्ट चिह्न शामिल हो सकते हैं जो स्वामित्व को दर्शाते हैं।
- BNS के अध्याय XVIII में संहिता के तहत संपत्ति चिह्नों से संबंधित अपराधों के लिये प्रावधान बताए गए हैं।
संपत्ति चिह्न क्या हैं?
- BNS के अनुसार, संपत्ति चिह्न को धारा 345 के अनुसार किसी भी ऐसे चिह्न के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसका उपयोग यह दर्शाने के लिये किया जाता है कि वस्तु किसी विशेष व्यक्ति की है। संपत्ति चिह्नों की परिभाषा पहले भारतीय दंड संहिता, 1860 (IPC) की धारा 479 के तहत परिभाषित की गई थी।
- धारा 345 की उपधारा (2) में आगे कहा गया है कि जो कोई किसी जंगम संपत्ति या वस्तु या किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र को, जिसमें जंगम संपत्ति या वस्तु हो, चिह्नित करता है या किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र को, जिसमें कोई चिह्न हो, इस प्रकार उपयोग करता है जिससे यह विश्वास हो जाए कि इस प्रकार चिह्नित संपत्ति या वस्तु या इस प्रकार चिह्नित किसी पात्र में निहित कोई संपत्ति या वस्तु किसी ऐसे व्यक्ति का है, जिसका वह नहीं है, तो गलत संपत्ति चिह्न का उपयोग करता है, यह कहा जाता है।
- इस उपधारा को पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 481 के अंतर्गत अलग से शामिल किया गया था।
- उपधारा (3) में कहा गया है कि जो कोई भी किसी गलत संपत्ति चिह्न का उपयोग करता है, जब तक कि वह यह साबित नहीं कर देता कि उसने धोखाधड़ी के आशय के बिना कार्य किया है, उसे किसी एक अवधि के लिये कारावास से, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जाएगा।
- यह उपधारा पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 482 के अंतर्गत आती थी।
- धारा 345 की उपधारा (2) में आगे कहा गया है कि जो कोई किसी जंगम संपत्ति या वस्तु या किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र को, जिसमें जंगम संपत्ति या वस्तु हो, चिह्नित करता है या किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र को, जिसमें कोई चिह्न हो, इस प्रकार उपयोग करता है जिससे यह विश्वास हो जाए कि इस प्रकार चिह्नित संपत्ति या वस्तु या इस प्रकार चिह्नित किसी पात्र में निहित कोई संपत्ति या वस्तु किसी ऐसे व्यक्ति का है, जिसका वह नहीं है, तो गलत संपत्ति चिह्न का उपयोग करता है, यह कहा जाता है।
संपत्ति चिह्नों से संबंधित अपराध
- संपत्ति चिह्नों से छेड़छाड़:
- संपत्ति चिह्नों से छेड़छाड़ का अर्थ है कोई भी व्यक्ति जो किसी संपत्ति चिह्न को हटाता है, नष्ट करता है, विरूपित करता है या उसमें कुछ जोड़ता है, यह आशय रखते हुए या यह जानते हुए कि ऐसा करने से किसी व्यक्ति को चोट पहुँच सकती है।
- व्यक्ति को एक वर्ष तक की अवधि के कारावास या जुर्माने या दोनों से दंडित किया जा सकता है।
- यह BNS की धारा 346 के अंतर्गत आता है और पहले यह IPC की धारा 489 के अंतर्गत आता था।
- संपत्ति चिह्नों का कूटकरण:
- संपत्ति चिह्नों के कूटकरण में BNS की धारा 347, उपधारा (1) के अनुसार धोखा देने या ठगने के आशय से संपत्ति चिह्न की अनधिकृत नकल शामिल होती है।
- इस अपराध के लिये दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है।
- यह कार्य वस्तु के स्वामित्व के संबंध में दूसरों को भ्रम या गुमराह करने के आशय से किया जाना चाहिये।
- यह प्रावधान पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 483 के अंतर्गत अलग से शामिल किया गया था।
- धारा 347 की उपधारा (2) में कहा गया है कि जो कोई किसी लोक सेवक द्वारा उपयोग किये जाने वाले किसी संपत्ति चिह्न की, या किसी लोक सेवक द्वारा किसी संपत्ति का किसी विशेष व्यक्ति द्वारा या किसी विशेष समय या स्थान पर निर्माण किये जाने या यह कि संपत्ति किसी विशेष गुणवत्ता की है या किसी विशेष कार्यालय से होकर गुज़री है या यह कि वह किसी छूट की हकदार है, यह द्योतक किसी चिह्न की, या उसे नकली जानते हुए भी, उसे असली के रूप में उपयोग में लाता है, कूटकृति करता है।
- उस व्यक्ति को किसी भी भाँति के कारावास से दण्डित किया जाएगा, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी तथा उसे जुर्माना भी देना होगा।
- यह प्रावधान पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 484 के अंतर्गत अलग से शामिल किया गया था।
- कूटकृति संपत्ति चिह्नों वाली वस्तुओं का कब्ज़ा:
- यह जानते हुए कि वे नकली हैं, कूटकृति संपत्ति चिह्न वाली वस्तुओं को अपने पास रखना।
- वस्तुओं पर कब्ज़ा इस ज्ञान के साथ होना चाहिये कि उस पर गलत चिह्न लगा हुआ है।
- यह प्रावधान BNS की धारा 348 के अंतर्गत आता है, जिसमें कहा गया है कि जो कोई भी संपत्ति चिह्न की कूटकारण करने के उद्देश्य से कोई डाई, प्लेट या अन्य उपकरण बनाता है या अपने कब्ज़े में रखता है, या यह दर्शाने के उद्देश्य से कोई संपत्ति चिह्न अपने कब्ज़े में रखता है कि कोई वास्तु किसी ऐसे व्यक्ति की है, जिसकी वह वस्तु नहीं है।
- उस व्यक्ति को किसी भी भाँति के कारावास से, जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी, या जुर्माने से, या दोनों से, दंडित किया जाएगा।
- यह धारा पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 485 के अंतर्गत आती थी।
- कूटकृति संपत्ति चिह्नों के साथ सामान बेचना:
- कूटकृति संपत्ति चिह्न वाली वस्तु बेचना BNS की धारा 349 के तहत एक गंभीर अपराध है।
- यह अपराध न केवल मूल स्वामी को प्रभावित करता है बल्कि उपभोक्ताओं को भी गुमराह करता है।
- विक्रेता को अवश्य पता होना चाहिये कि वस्तु पर कूटकृति संपत्ति चिह्न लगा हुआ है।
- इस धारा में कहा गया है कि जो कोई किसी वस्तु या चीज़ को बेचता है, या बिक्री के लिये प्रदर्शित करता है, या अपने कब्ज़े में रखता है, जिस पर या किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र पर जिसमें ऐसा माल रखा गया हो, कोई नकली संपत्ति चिह्न लगा हुआ हो या छापा गया हो, जब तक कि वह यह साबित नहीं कर देता कि
- इस धारा के विरुद्ध अपराध करने से बचने के लिये सभी उचित सावधानियाँ बरतते हुए, कथित अपराध के समय उसके पास चिह्न की वास्तविकता पर संदेह करने का कोई कारण नहीं था; तथा
- यह कि, अभियोजक द्वारा या उसकी ओर से की गई मांग पर, उसने उन व्यक्तियों के संबंध में अपनी शक्ति में सभी जानकारी दी, जिनसे उसने ऐसी वस्तुएँ या माल प्राप्त किया था; या
- अन्यथा उसने निर्दोषतापूर्वक कार्य किया था।
- किसी एक अवधि के लिये कारावास से, जिसे एक वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों से, दंडित किया जा सकता है।
- यह धारा पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 486 के अंतर्गत आती थी।
- कूटकृति संपत्ति चिह्न बनाना:
- कूटकृति संपत्ति चिह्न बनाने से तात्पर्य स्वामित्व को गलत ढंग से दर्शाने के आशय से वस्तुओं पर जाली चिह्न लगाने के कार्य से है।
- अपराधी को जानबूझकर कूटकृति चिह्न का उपयोग करना चाहिये।
- BNS की धारा 350 इस अपराध से संबंधित है, जिसमें कहा गया है कि जो कोई भी किसी केस, पैकेज या अन्य पात्र पर, जिसमें माल हो, कोई गलत निशान लगाता है, जिससे किसी लोक सेवक या किसी अन्य व्यक्ति को यह विश्वास हो जाए कि ऐसे पात्र में ऐसा माल है, जो उसमें नहीं है या कि उसमें ऐसा माल नहीं है, जो उसमें है, या कि ऐसे पात्र में रखा माल वास्तविक प्रकृति या गुणवत्ता से भिन्न प्रकृति या गुणवत्ता का है
- जब तक वह यह साबित नहीं कर देता कि उसने कपट करने के आशय के बिना कार्य किया है, उसे किसी एक अवधि के लिये कारावास से, जिसे तीन वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है, या जुर्माना, या दोनों से, दंडित किया जाएगा।
- उपधारा (2) जो कोई उपधारा (1) के अधीन निषिद्ध किसी रीति से किसी गलत चिह्न का उपयोग करेगा, जब तक कि वह यह साबित न कर दे कि उसने कपट करने के आशय के बिना कार्य किया है, उसे ऐसे दण्डित किया जाएगा मानो उसने उपधारा (1) के अधीन अपराध किया हो।
- यह धारा पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 487 के अंतर्गत आती थी।
निष्कर्ष
संपत्ति के चिह्नों से संबंधित अपराध संपत्ति के अधिकारों की सुरक्षा और धोखाधड़ी को रोकने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। व्यक्तियों और व्यवसायों के लिये अपने हितों की रक्षा करने और कानून का अनुपालन करने के लिये इन अपराधों को समझना आवश्यक है। कानूनी पेशेवरों को अपने ग्राहकों को प्रभावी ढंग से सलाह देने और संपत्ति से संबंधित मामलों में न्याय को बनाए रखने के लिये इन प्रावधानों में अच्छी तरह से पारंगत होना चाहिये।