होम / करेंट अफेयर्स
आपराधिक कानून
गंभीर लैंगिक हमला
«21-Mar-2025
आकाश और 2 अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य और 2 अन्य न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा की पीठ ने तीन आरोपियों द्वारा दायर आपराधिक पुनरीक्षण याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा, "अपराध करने की तैयारी एवं वास्तविक प्रयास के बीच का अंतर मुख्य रूप से दृढ़ संकल्प की अधिक डिग्री में होता है।" न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र |
स्रोत: इलाहाबाद उच्च न्यायालय
चर्चा में क्यों?
न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्रा ने कहा कि केवल पीड़िता के स्तनों को पकड़ना, उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ना, तथा उसे पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास करना तथा रोके जाने पर भाग जाना, बलात्संग के प्रयास का मामला स्थापित करने के लिये पर्याप्त नहीं है।
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आकाश एवं दो अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं दो अन्य (2025) मामले में यह निर्णय दिया है।
आकाश एवं दो अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य एवं दो अन्य मामले की पृष्ठभूमि क्या थी?
- आशा देवी ने 2012 में अधिनियमित लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के अंतर्गत विशेष न्यायाधीश के समक्ष धारा 156 (3) दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (CrPC) के अंतर्गत एक आवेदन संस्थित किया।
- शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ अपनी भाभी के घर से लौटते समय, उसका सामना तीन सह-ग्रामीणों: पवन, आकाश एवं अशोक से हुआ।
- पवन ने आशा की बेटी को अपनी मोटरसाइकिल पर घर छोड़ने का प्रस्ताव दिया और आशा ने उसके आश्वासन के आधार पर इसकी अनुमति दी।
- शिकायत के अनुसार, लड़की को घर ले जाने के बजाय, आरोपी एक कीचड़ भरी सड़क पर रुक गए जहाँ उन्होंने कथित तौर पर लड़की के स्तनों को पकड़ना आरंभ कर दिया। आकाश ने कथित तौर पर उसे एक पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश की और उसके पायजामे का नाड़ा तोड़ दिया।
- ट्रैक्टर का पीछा कर रहे दो साक्षियों सतीश एवं भूरे ने लड़की की चीखें सुनीं और घटनास्थल पर पहुँचे। आरोपियों ने कथित तौर पर भागने से पहले उन्हें देसी पिस्तौल से धमकाया।
- जब आशा शिकायत करने पवन के घर गई, तो पवन के पिता अशोक ने कथित तौर पर उसके साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकाया।
- उसने दावा किया कि उसने अगले दिन FIR दर्ज करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
- 21 मार्च, 2022 को, न्यायालय ने उसके आवेदन को शिकायत के रूप में माना और तदनुसार आगे बढ़ी।
- CrPC की धारा 200 एवं 202 के अंतर्गत अभिकथन दर्ज करने के बाद, न्यायालय ने पवन एवं आकाश को धारा 376 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (IPC) (बलात्संग) के साथ पॉक्सो अधिनियम की धारा 18 (अपराध करने का प्रयास) के अधीन तलब किया, तथा अशोक को धारा 504 एवं 506 IPC (साशय अपमान और आपराधिक धमकी) के अधीन तलब किया।
- आरोपी व्यक्तियों ने इस समन आदेश को चुनौती देते हुए एक आपराधिक पुनरीक्षण दायर किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें शिकायतकर्त्ता के परिवार के सदस्यों के विरुद्ध आकाश की मां द्वारा दर्ज की गई एक पूर्व प्राथमिकी के प्रतिशोध के रूप में मिथ्या रूप से फंसाया गया था।
- पुनरीक्षणकर्त्ताओं ने दावा किया कि रंजना (आकाश की मां) ने सुखवीर (जो वर्तमान मामले में पीड़िता का कथित रूप से रिश्तेदार है) सहित चार व्यक्तियों के विरुद्ध छेड़छाड़ एवं शारीरिक हमले का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।
- बचाव पक्ष ने तर्क दिया कि यह शिकायत पहले के मामले के प्रत्युत्तर में दायर की गई थी, विशेषकर तब जब रंजना के मामले में पहले ही आरोप पत्र दायर किया जा चुका था।
- शिकायतकर्त्ता के अभिकथनों एवं साक्षियों की गवाही के आधार पर, ट्रायल कोर्ट ने पवन एवं आकाश को IPC की धारा 376 के साथ पॉक्सो अधिनियम की धारा 18 (प्रभावी रूप से उन पर बलात्संग के प्रयास का आरोप लगाते हुए) के अंतर्गत समन करने के लिये पर्याप्त आधार पाया।
- ट्रायल कोर्ट ने अशोक (पवन के पिता) को IPC की धारा 504 एवं 506 के अधीन शिकायतकर्त्ता के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने और धमकी देने के लिये समन करने का आधार भी पाया, जब वह उनके घर पहुँची।
- ट्रायल कोर्ट के निर्णय से व्यथित होकर वर्तमान पुनरीक्षण याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय के समक्ष दायर की गई है।
न्यायालय की टिप्पणियाँ क्या थीं?
- इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा कि:
- उच्च न्यायालय ने सावधानीपूर्वक जाँच की कि क्या आरोप बलात्संग के प्रयास (IPC की धारा 376/511 या IPC की धारा 376 को पॉक्सो अधिनियम की धारा 18 के साथ पढ़ा जाए) के अंतर्गत आते हैं।
- न्यायालय ने पाया कि अभियुक्तों के विरुद्ध़ विशेष आरोप यह थे कि उन्होंने पीड़िता के स्तनों को पकड़ा, आकाश ने उसे पुलिया के नीचे खींचने की कोशिश की, तथा साक्षियों द्वारा रोके जाने से पहले उसके पायजामे की डोरी तोड़ दी।
- न्यायालय ने पाया कि ऐसा कोई आरोप नहीं था कि पीड़िता के निचले वस्त्र की डोरी तोड़ने के बाद अभियुक्त आकाश ने स्वयं कपड़े उतार दिये।
- साक्षियों ने यह भी नहीं कहा कि अभियुक्त की हरकतों के कारण पीड़िता नग्न या अर्धनग्न हो गई।
- उच्च न्यायालय को ऐसा कोई विशेष आरोप नहीं मिला कि अभियुक्त ने पीड़िता के विरुद्ध़ लैंगिक उत्पीड़न करने की कोशिश की।
- न्यायालय ने इस तथ्य पर बल दिया कि बलात्संग के प्रयास का आरोप स्थापित करने के लिये अभियोजन पक्ष को यह सिद्ध करना होगा कि यह कृत्य तैयारी के चरण से आगे निकल गया था, जिसमें "अधिक दृढ़ संकल्प" दिखाया गया था।
- उच्च न्यायालय ने रेक्स बनाम जेम्स लॉयड (1836) एवं इम्प्रेस बनाम शंकर (1881) सहित उदाहरणों का उदाहरण दिया, जिसमें स्थापित किया गया था कि बलात्संग के प्रयास के लिये दोषसिद्धि के लिये इस बात के साक्ष्य की आवश्यकता होती है कि अभियुक्त "हर स्थिति में और सभी प्रतिरोधों के बावजूद अपनी भावनाओं को संतुष्ट करने के लिये दृढ़ संकल्पित था।"
- न्यायालय ने निष्कर्ष निकाला कि केवल पीड़िता के स्तनों को पकड़ना, उसके पायजामे की डोरी तोड़ना और उसे रोकने पर भागने से पहले पुलिया के नीचे खींचने का प्रयास करना बलात्संग के प्रयास का मामला स्थापित करने के लिये पर्याप्त नहीं था।
- उच्च न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया कि तथ्य इसके बजाय धारा 354(b) IPC (नंगा करने के आशय से हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के अंतर्गत आरोपों का समर्थन करते हैं, जिसे पॉक्सो अधिनियम की धारा 9/10 (गंभीर लैंगिक हमला) के साथ पढ़ा जाता है।
- न्यायालय ने संशोधन याचिका को आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया तथा समन आदेश को संशोधित किया, जिसमें ट्रायल कोर्ट को संशोधित धाराओं के अंतर्गत पवन एवं आकाश को नए सिरे से समन जारी करने का निर्देश दिया गया।
पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत क्या अपराध हैं?
Offences |
Definitions |
Punishment |
प्रवेशात्मक लैंगिक हमला (POCSO की धारा 3 एवं 4 के अंतर्गत) |
इसमें किसी के लिंग, वस्तु या शरीर के अंग को बच्चे की योनि, मुंह, मूत्रमार्ग या गुदा में प्रवेश कराना, या प्रवेश कराने के लिये बच्चे के शरीर के अंगों के साथ छेड़छाड़ करना शामिल है। |
कम से कम बीस वर्ष का कठोर कारावास, जो आजीवन या मृत्युदण्ड तक बढ़ाया जा सकेगा, और जुर्माना। |
गंभीर प्रवेशात्मक लैंगिक हमला (POCSO की धारा 5 एवं 6 के अंतर्गत) |
इसमें पुलिस, सशस्त्र बलों, लोक सेवकों, कुछ संस्थानों के प्रबंधन/कर्मचारियों द्वारा लैंगिक उत्पीड़न, सामूहिक हमला, घातक हथियारों का प्रयोग आदि शामिल है। |
कम से कम बीस वर्ष का कठोर कारावास, जिसे आजीवन या मृत्युदण्ड तक बढ़ाया जा सकता है, और जुर्माना |
लैंगिक उत्पीड़न (POCSO की धारा 7 एवं 8 के अंतर्गत) |
इसमें बिना प्रवेश के, लैंगिक आशय से बच्चे के लैंगिक अंगों को छूना या बच्चे से लैंगिक अंगों को छूने को कहना शामिल है। |
कम से कम तीन वर्ष का कारावास, जिसे पाँच वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा, तथा जुर्माना। |
गंभीर लैंगिक उत्पीड़न (POCSO की धारा 9 एवं 10 के अंतर्गत) |
यह लैंगिक उत्पीड़न के समान है, लेकिन इसमें गंभीर कारक शामिल होते हैं जैसे हथियारों का उपयोग करना, गंभीर चोट पहुंचाना, मानसिक बीमारी, गर्भावस्था या पहले से दोषी ठहराया जाना |
कम से कम पाँच वर्ष का कारावास, जो सात वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा, तथा जुर्माना। |