कानूनी शब्दावली
Easement - सुविधाधिकार
- सुविधाधिकार किसी दूसरे की वास्तविक संपत्ति पर कब्ज़ा किये बिना उसका उपयोग करने और/या उसमें प्रवेश करने का एक गैर-स्वामित्व अधिकार है।
Electronic Record - इलेक्ट्रानिक अभिलेख
- किसी सूचना प्रणाली में उपयोग के लिये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उत्पन्न, संचारित, प्राप्त या संग्रहीत रिकॉर्ड।
Emergency - आपात
- परिस्थितियों का अप्रत्याशित संयोजन या परिणामी स्थिति जिसके लिये तत्काल कार्रवाई आवश्यकता होती है।
Encroachment - अधिक्रमण
- अतिक्रमण करने की क्रिया अर्थात् अतिचार करना
Encumbrance - विल्लंगम
- एक दावा, धारणाधिकार, दायित्व, बंधक आदि के रूप में संपत्ति से संबंधित।
Endanger - संकटापन्न करना
- ख़तरे में डालना।
Endowment - विन्यास
- किसी गैर-लाभकारी संगठन को धन या संपत्ति का दान, जो परिणामी निवेश आय का उपयोग किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिये करता है।
Enforce - प्रवर्तित करना
- अनुपालन हेतु बाध्य करना।
Entitled - हकदार
- कुछ करने या कुछ पाने का कानूनी अधिकार
Estate - सम्पदा
- वह संपत्ति जिसमें किसी का अधिकार या हित निहित हो।
Euthanasia - सहजमृत्यु
- किसी व्यक्ति के कष्ट को दूर करने के लिये जानबूझकर उसके जीवन को समाप्त करने की क्रिया।
Ex-Parte - एकपक्षीय
- किसी एक पक्ष के संबंध में या उसके हित में।
Examination In Chief - मुख्य परीक्षा
- उस पक्ष द्वारा गवाह की परीक्षा जिसने उसे बुलाया हो।
Exception - अपवाद
- किसी वस्तु या व्यक्ति का बहिष्कार।
Execution - निष्पादन
- क्रियान्वित करने या लागू करने की क्रिया।
Exemption - छूट
- छूट देने की क्रिया; छूट दिये जाने की स्थिति; दायित्व, दंड, कानून या प्राधिकरण से उन्मुक्ति
Expert Opinion - विशेषज्ञ की राय
- ऐसे व्यक्ति की राय जिसने किसी विषय का विशेष अध्ययन किया हो या उसमें विशेष अनुभव प्राप्त किया हो।
Extortion - उद्दापन
- बलपूर्वक या अधिकार अथवा शक्ति के अनुचित प्रयोग द्वारा किसी व्यक्ति से कुछ भी, विशेष रूप से धन, वसूलने की क्रिया या अभ्यास।