पाएँ सभी ऑनलाइन कोर्सेज़, पेनड्राइव कोर्सेज़, और टेस्ट सीरीज़ पर पूरे 40% की छूट, ऑफर 24 से 26 जनवरी तक वैध।








कानूनी शब्दावली

A    B    C    D    E    F    G    H    I    J    K    L    M    N    O    P    Q    R    S    T    U    V    W    X    Y    Z   

  • सुविधाधिकार किसी दूसरे की वास्तविक संपत्ति पर कब्ज़ा किये बिना उसका उपयोग करने और/या उसमें प्रवेश करने का एक गैर-स्वामित्व अधिकार है।
A की भूमि पर A के घर से संलग्न मार्ग का अधिकार एक विच्छेदित सुविधाधिकार है।
  • किसी सूचना प्रणाली में उपयोग के लिये इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उत्पन्न, संचारित, प्राप्त या संग्रहीत रिकॉर्ड।
इलेक्ट्रानिक अभिलेख शब्दों का वही अर्थ होगा, जो उन्हें सूचना प्रोद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 2 की उपधारा (1) के खण्ड (न) में समनुदेशित किया गया है।
  • परिस्थितियों का अप्रत्याशित संयोजन या परिणामी स्थिति जिसके लिये तत्काल कार्रवाई आवश्यकता होती है।
राष्ट्रीय आपातकाल भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत लागू किया जा सकता है।
  • अतिक्रमण करने की क्रिया अर्थात् अतिचार करना
हरित पट्टी पर अतिक्रमण से आसपास के गांवों को क्षति पहुंचेगी।
  • एक दावा, धारणाधिकार, दायित्व, बंधक आदि के रूप में संपत्ति से संबंधित।
धारणाधिकार किसी ऋण के भुगतान को सुरक्षित करने के लिए संपत्ति पर लगाया गया एक विल्लंगम है।
  • ख़तरे में डालना।
सार्वजनिक मार्ग पर गाड़ी चलाना जिससे मानव जीवन का संकटापन्न हो एक दंडनीय अपराध है।
  • किसी गैर-लाभकारी संगठन को धन या संपत्ति का दान, जो परिणामी निवेश आय का उपयोग किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिये करता है।
क पाठशाला को प्रतिवर्ष विन्यास दान करता है।
  • अनुपालन हेतु बाध्य करना।
कानून को प्रवर्तित करना पुलिस का कर्त्तव्य है।
  • कुछ करने या कुछ पाने का कानूनी अधिकार
विनिर्दिष्ट स्थावर सम्पत्ति के कब्जे का हकदार कोई व्यक्ति, सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 द्वारा उपबंधित रीति में उसे प्रत्युद्धरित कर सकेगा ।
  • वह संपत्ति जिसमें किसी का अधिकार या हित निहित हो।
मालिक की मृत्यु के बाद सम्पदा वारिस को मिल गयी ।
  • किसी व्यक्ति के कष्ट को दूर करने के लिये जानबूझकर उसके जीवन को समाप्त करने की क्रिया।
भारत में सक्रिय सहजमृत्यु का प्रावधान अवैध है।
  • किसी एक पक्ष के संबंध में या उसके हित में।
क न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुआ और न्यायालय ने एकपक्षीय आदेश पारित किया ।
  • उस पक्ष द्वारा गवाह की परीक्षा जिसने उसे बुलाया हो।
यदि विरोधी पक्षकार द्वारा आक्षेप किया जाता है तो सूचक प्रश्न मुख्य परीक्षा में नहीं पूछे जाने चाहिये।
  • किसी वस्तु या व्यक्ति का बहिष्कार।
भारतीय दंड संहिता में दी गई परिभाषाएँ उसमें दिये गए अपवादों को ध्यान में रखते हुए पढ़ी जानी चाहिये।
  • क्रियान्वित करने या लागू करने की क्रिया।
डिक्री पारित करने वाला न्यायालय, डिक्री का निष्पादन कर सकता है।
  • छूट देने की क्रिया; छूट दिये जाने की स्थिति; दायित्व, दंड, कानून या प्राधिकरण से उन्मुक्ति
याचिकाकर्त्ता ने वैध कारणों से छूट का अनुरोध किया है
  • ऐसे व्यक्ति की राय जिसने किसी विषय का विशेष अध्ययन किया हो या उसमें विशेष अनुभव प्राप्त किया हो।
विशेषज्ञ की राय भारतीय साक्ष्य अधिनियम के अंतर्गत एक सुसंगत तथ्य है।
  • बलपूर्वक या अधिकार अथवा शक्ति के अनुचित प्रयोग द्वारा किसी व्यक्ति से कुछ भी, विशेष रूप से धन, वसूलने की क्रिया या अभ्यास।
उद्दापन के अपराध से संबंधित प्रावधान भारतीय दण्ड संहिता की धारा 383 - 389 में दिये हैं।