कानूनी शब्दावली
Wager- पंद्यम
- किसी अनिश्चित घटना के मुद्दे पर रखी गई कोई चीज (विशेष रूप से धनराशि)।
Waive - अधित्यजन करना
- या तो स्पष्ट घोषणा द्वारा या कुछ जानबूझकर किये गए कार्य द्वारा त्यागना जो विधि द्वारा इसके समतुल्य है
Will - विल
- अपनी संपत्ति के संबंध में वसीयतकर्त्ता के आशय की विधिक घोषणा जिसे वह अपनी मृत्यु के बाद लागू करना चाहता है।
witness - साक्षी
- वह व्यक्ति जो किसी मामले में साक्ष्य देता है या देने वाला है; वह व्यक्ति जो किसी मुकदमे में सत्य बोलने की शपथ लेता है; वह व्यक्ति जो किसी दस्तावेज़ को प्रमाणित करता है; वह व्यक्ति जो किसी बात को प्रत्यक्ष अनुभव से जानता है
Wrongful Gain - सदोष अभिलाभ
- संपत्ति का विधिविरुद्ध तरीकों से किया गया लाभ जिसका लाभ प्राप्त करने वाला व्यक्ति विधि द्वारा हकदार नहीं होता है।
Wrongful Loss - सदोष हानि
- अविधिक तरीकों से संपत्ति की हानि, जिस पर उसे खोने वाला व्यक्ति विधिक रूप से हकदार है।
Wrongful Possession - सदोष कब्जा
- किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा कब्जा करना जो संपत्ति का हकदार नहीं है या व्यक्ति ने गलत तरीकों से कब्जा प्राप्त करता है।