कानूनी शब्दावली
Ransom - मुक्ति धन
- किसी व्यक्ति की रिहाई या किसी वस्तु की बहाली के लिये भुगतान किया गया या मांगा गया धन, मूल्य।
Rash or negligent Act - उतावलेपन का या उपेक्षापूर्ण कार्य
- ऐसा कार्य जो उचित देखभाल और ध्यान के बिना किया जाता है।
Ratification - अनुसमर्थन
- किसी पूर्व कार्य की पुष्टि या तो पक्षकार द्वारा स्वयं या किसी अन्य द्वारा की गई हो
Ratify - अनुसमर्थन करना
- सहमति देकर पुष्टि करना या वैध बनाना।
Re Examination - पुनः परीक्षा
- किसी गवाह की परीक्षा के बाद उस पक्ष द्वारा ली गई गई परीक्षा जिसने उसे बुलाया था।
Reason to Believe - विश्वास करने का कारण
- विधिगत विश्वास और उस विश्वास के कारणों का अस्तित्व
Record - अभिलेख
- किसी तथ्य या घटना का लिखित या अन्य स्थायी रूप में संरक्षित विवरण।
Rectification of instrument - लिखतों की परिशुद्धि
- लिखत की त्रुटियों को सुधारना।
Redemption - मोचन
- दायित्व के निपटान की कार्रवाई।
Reference - निर्देश
- संदर्भित करने की कार्रवाई
Refugee - शरणार्थी
- कोई व्यक्ति जो जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, किसी विशेष सामाजिक समूह की सदस्यता, या राजनीतिक विचार के कारणों से सताए जाने के डर से अपने मूल देश लौटने में असमर्थ या अनिच्छुक है।
Regulation - विनियम
- किसी सरकार के कार्यकारी प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया विधिक शक्ति प्राप्त नियम या आदेश, जो आमतौर पर संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति के अंतर्गत होता है।
Reinstate - पुनः स्थापित करना
- उस स्थिति या पद में पुनः स्थापित करना जहाँ से वस्तु या व्यक्ति को हटा दिया गया हो।
relation of things - वस्तुओं का संबंध
- चीजों की वह विशेषता या गुण जो उन्हें एक दूसरे के साथ तुलना या विपरीतता में विचार करने में शामिल करते हैं
Relevant - सुसंगत
- प्रासंगिक (जो हो रहा है या जिसके बारे में बात की जा रही है उससे जुड़ा हुआ)।
Relief - अनुतोष
- कानूनी समाधान या उपाय।
Repudiate - निराकरण करना
- (किसी आरोप आदि को) पूरी तरह निराधार या अनुपयुक्त मानकर अनअंगीकृत करना; अस्वीकार करना या इनकार करना
Reputation - ख्याति
- चरित्र या अन्य गुणों के संबंध में किसी व्यक्ति का सामान्य या साधारण आकलन।
Res Judicata - पूर्व न्याय
- कोई मामला या मुकदमा जो पहले ही तय हो चुका हो।
Restraint - अवरोध
- जब कोई ऐसी स्थिति निर्मित की जाती है जिससे किसी व्यक्ति को गलत तरीके से नियंत्रण में रखा जाता है।
Review - पुनर्विलोकन
- वह प्रक्रिया जिसके अंतर्गत कोई न्यायालय कतिपय परिस्थितियों में अपने ही निर्णय पर पुनर्विचार कर सकता है।
Revision - पुनरीक्षण
- निचले न्यायालय द्वारा क्षेत्राधिकार के अनियमित या अनुचित प्रयोग या गैर-प्रयोग के विरुद्ध किसी दोष को दूर करने या अनुतोष देने के लिये दोबारा जाँच करने का कार्य।
Revocation - प्रतिसंहरण
- रद्द करने की क्रिया। (प्रतिसंहरण करना- वापस बुलाना)
Revoke - प्रतिसंहरण करना
- वापस लेना, रद्द करना।
Rioting - बलवा
- गैरकानूनी सभा के सदस्यों द्वारा शांति में हिंसक बाधा।