कानूनी शब्दावली
Joint Sitting - संयुक्त बैठक
- भारत के राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों की सामूहिक बैठक बुलाई जाती है जिसकी अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष करते हैं।
Judge - न्यायाधीश
- ऐसा व्यक्ति जिसे न्यायालय में किसी भी कारण या प्रश्न को निर्धारित करने का अधिकार प्रदान किया गया हो।
Judicial Separation - न्यायिक पृथक्करण
- न्यायालय के आदेश के तहत पति या पत्नी का अलगाव जो सहवास को समाप्त करता है लेकिन विवाह को नहीं।
Jural postulates - न्यायिक अभिधारणा
- विधि का या उससे संबंधित
Jurisdiction - अधिकारिता
- न्यायालय का किसी भी न्यायिक कार्यवाही पर विचार करने और निर्णय लेने का अधिकार या शक्ति।
Juristic Person - विधिक व्यक्ति
- व्यक्तियों का एक निकाय, निगम, साझेदारी या अन्य कानूनी इकाई जिसे कानून द्वारा अधिकारों और कर्तव्यों के विषय के रूप में मान्यता प्राप्त है। कृत्रिम व्यक्ति भी कहा जाता है।
Jury - " निर्णायक समिति"
- विधि के अनुसार चुने गए कुछ निश्चित व्यक्तियों की एक संख्या, जिन्होंने कुछ तथ्यों की जाँच करने तथा उनके समक्ष रखे जाने वाले साक्ष्यों के आधार पर सत्य घोषित करने की शपथ ली है।
Justified by Law - विधि द्वारा न्यायानुमत
- किसी कार्य के लिये कानूनी औचित्य होना।
Juvenile - किशोर
- एक किशोर अठारह वर्ष से कम आयु का बालक होता है।