कानूनी शब्दावली
Fabricate - गढ़ना
- नकल करना।
Fact in Issue - विवाद्यक तथ्य
- कोई भी तथ्य जिससे, स्वयं या अन्य तथ्यों के संबंध में, किसी वाद या कार्यवाही में घोषित या अस्वीकृत किसी अधिकार, दायित्व या निर्योग्यता का अस्तित्व, अनस्तित्व, प्रकृति या विस्तार आवश्यक रूप से निकलता है।
False Evidence - मिथ्या साक्ष्य
- असत्य साक्ष्य
Forfeiture-समपहरण
- ज़ब्त करने की क्रिया (ज़ब्त करना - किसी अपराध या किसी शर्त के उल्लंघन के परिणामस्वरूप अधिकार खोना या किसी चीज़ से वंचित होने के लिये उत्तरदायी होना।)
Fraud - कपट
- अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिये गलत प्रतिनिधित्व का उपयोग करना।
Fraudulently - कपटपूर्वक
- अनुचित या गैरकानूनी लाभ प्राप्त करने के लिये या पीड़ित को कानूनी अधिकार से वंचित करने के लिये जानबूझकर किया गया कपट।
Free Consent - स्वतंत्र सम्मत्ति
- सम्मत्ति स्वतंत्र तब मानी जाती है जब यह प्रपीड़न, असम्यक् असर, कपट, दुर्व्यपदेशन और भूल से प्रेरित न हो।