कानूनी शब्दावली
Magistrate - मजिस्ट्रेट
- एक सिविल अधिकारी जिसे विधि के प्रशासन का प्रभार दिया गया है और जिसके पास प्रथम दृष्टया आपराधिक क्षेत्राधिकार है; एक सार्वजनिक अधिकारी जिसे आपराधिक क्षेत्राधिकार में न्यायिक शक्तियाँ प्रदान की गई हैं
Maintenance - भरणपोषण
- भरण-पोषण या सहायता भत्ता।
Maintenance Pendente Lite - वादकालीन भरण पोषण
- कार्यवाही के लंबित रहने के दौरान न्यायालय द्वारा प्रदान किया गया भरण-पोषण।
Major- व्यस्क
- जिसने वयस्कता की आयु प्राप्त कर ली है अर्थात वह आयु जिस पर वह अपने मामलों को संवाहित करने के लिये विधिक रूप से सक्षम हो जाता है।
Mala fide - असद्भावपूर्वक
- असद्भाव से
Malicious - विद्वेषपूर्ण
- द्वेष से संबंधित (द्वेष - जानबूझकर कोई गलत कार्य करना)।
Mandamus - परमादेश
- कुछ मामलों में सार्वजनिक या अर्ध-सार्वजनिक प्रकृति के कर्तव्य के पालन हेतु बाध्य करने के लिये जारी किया गया परमादेश।
marshalling - क्रमबंधन
- विभिन्न प्रकार के दावों को पूरा करने के लिये (परिसंपत्तियों या प्रतिभूतियों) को उस क्रम में व्यवस्थित करना जिसमें वे उपलब्ध हों
Maturity - परिपक्वता
- वह समय जब विनिमय विधेयक या वचन पत्र देय हो जाता है।
May Presume - उपधारणा कर सकेगा
- जब भी यह अधिनियम न्यायालय को किसी तथ्य को मानने का अधिकार देता है, तो उसे या तो तथ्य के प्रमाण की आवश्यकता हो सकती है या इसे सिद्ध मान सकते हैं, जब तक कि इसका खंडन न किया जाए
Mediation - मध्यस्थता
- मध्यस्थता प्रभावी और अब सुप्रसिद्ध वैकल्पिक विवाद समाधान विधियों में से एक है, जो वादियों को 'मध्यस्थ' नामक तीसरे पक्ष की सहायता से स्वैच्छिक और सौहार्दपूर्ण ढंग से अपने विवादों को सुलझाने में सहायता करती है।
Merger - विलय
- दो या दो से अधिक कंपनियों को एक साथ जोड़ने का कार्य
Metropolitan Area - महानगर क्षेत्र
- CrPC के अनुसार इसका अर्थ ऐसे शहर या कस्बे से है जिसकी आबादी दस लाख से ज्यादा हो।
Minor-अवयस्क
- एक व्यक्ति जो वयस्क न हो।
Mischief - रिष्टि
- किसी व्यक्ति या संपत्ति को गलत तरीके से हुई हानि या क्षति।
Misjoinder of Parties - पक्षकारों का कुसंयोजन
- किसी मामले में व्यक्तियों को गलत तरीके से वादी या प्रतिवादी के रूप में शामिल करना
Misrepresentation -दुर्व्यपदेशन
- ऐसा कथन या आचरण जो झूठा या गलत प्रभाव डालता हो।
Mistake of fact -तथ्य की भूल
- किसी तथ्य के विषय में की गई भूल जो विधि की भूल न हो
Mistake of law- विधि की भूल
- किसी कार्य, लेन-देन या स्थिति के कानूनी परिणामों या महत्त्व के बारे में भूल या विधि के किसी मुद्दे पर भूल
Modification - परिवर्तन
- ऐसा परिवर्तन या संशोधन जो विवरण या उनमें से कुछ में नए तत्वों को शामिल करता है, लेकिन विषय-वस्तु के सामान्य उद्देश्य और प्रभाव को बरकरार रखता है
Money Bill - धन विधेयक
- धन विधेयक कराधान, सार्वजनिक व्यय आदि जैसे वित्तीय मामलों से संबंधित होते है और इन्हें भारतीय संविधान के अनुच्छेद 110 में परिभाषित किया गया है।
Moral Turpitude - नैतिक अधमता
- कुछ दाण्डिक अपराधों में नैतिक रूप से दोषपूर्ण गुण विद्यमान माना जाता है, जो अन्य से भिन्न होता है।
Mortgage - बंधक /गिरवी रखना
- बंधक किसी सुनिश्चित स्थावर संपत्ति में से किसी हित का वह अंतरण है जो उधार के तौर पर दिये गए या दिये जाने वाले धन के संदाय को अथवा वर्तमान या भावी ऋण के संदाय को या ऐसे वचनबंध के पालन को, जिससे धन संबंधी देयता उत्पन्न हो सकती है, को प्रतिभूत करने के उद्देश्य से किया जाता है।
Movable Property - जंगम संपत्ति
- संपत्ति जिसे हटाया या विस्थापित किया जा सकता है।
Mukhtar - मुख्तार
- केवल आपराधिक और राजस्व पक्षकार का कानूनी व्यवसायी; एजेंट; प्रतिनिधि; पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाला व्यक्ति
mutation - नामांतरण
- एक महत्त्वपूर्ण और बुनियादी परिवर्तन, संपत्ति से संबंधित किसी व्यक्ति के नाम को किसी अन्य व्यक्ति के नाम से प्रतिस्थापित करना, जो संपत्ति पर अधिकार या स्वामित्व दर्शाता है
Mutilate - विकृत करना
- किसी भाग को काटकर या नष्ट करके अपूर्ण बनाना।
mutual agreement - आपसी करार
- एक पारस्परिक करार
Mutual Consent - पारस्परिक सम्मति
- जैसा कि शामिल लोगों द्वारा सहमति व्यक्त की गई थी।